Bihar News: बिहार में किसानों के लिए नए बाजार परिसर जल्द तैयार, अनाज-फल और मछली के लिए होंगे अलग प्रांगण…

बिहार: बिहार के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने सभी कृषि बाजार समिति प्रांगणों के जीर्णोद्धार और उन्नयन के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। पटना में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिलावार बाजार समिति प्रांगणों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
कहां-कहां पूरा हुआ काम?
बैठक में बताया गया कि गया (चंदौती) और वैशाली में कार्य पूरा हो चुका है। पूर्वी और पश्चिम चंपारण में निर्माण कार्य 15 मई तक पूरा कर लिया जाएगा।
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी किसानों को?
सरकार ने तय किया है कि बाजार प्रांगणों में किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं :-
अनाज, फल-सब्जी और मछली के लिए अलग-अलग बाजार क्षेत्र
स्टोरेज और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा
चहारदीवारी, सड़क, नाला, बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा
महिला और पुरुषों के लिए अलग शौचालय
गोदाम और दुकानों का पारदर्शी आवंटन
‘एक राष्ट्र, एक बाजार’ योजना का मिलेगा लाभ :-
मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘एक राष्ट्र, एक बाजार’ योजना का सबसे बड़ा लाभ बिहार के किसानों को मिलेगा। इससे उन्हें अपने उत्पादों का बेहतर दाम और व्यापक बाजार मिल सकेगा, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का नतीजा
इस योजना की नींव 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रखी गई थी। उन्होंने घोषणा की थी कि राज्य की सभी कृषि उत्पादन बाजार समितियों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा, जिससे किसानों को बेहतर बाजार और सुविधाएं मिल सकें।
क्वालिटी चेक और पारदर्शिता पर जोर
मंत्री ने निर्देश दिया कि जहां कार्य पूरे हो चुके हैं, वहां एक टीम बनाकर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की जांच कराई जाए। साथ ही, दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए।
बिहार सरकार का ये कदम न सिर्फ किसानों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधा देगा, बल्कि राज्य में कृषि बाजार व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है। अगर सब कुछ समय पर पूरा हुआ, तो बिहार के किसान जल्द ही एक नई और समृद्ध बाजार व्यवस्था का अनुभव कर पाएंगे।