बिहार

Bihar News: राहुल गांधी के 55वें जन्मदिन पर देशभर से शुभकामनाएं, तेजस्वी और लालू यादव ने कुछ इस अंदाज में किया विश…

Rahul Gandhi Birthday: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर तमाम कांग्रेसी नेता व अन्य सहयोगी दलों के नेता उन्हें इस ख़ास अवसर की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बिहार में इंडिया गठबंधन के सहयोगी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

तेजस्वी और लालू ने दिया बधाई संदेश

तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l आपके स्वस्थ, सफल, सुखद, दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूँ. आप पर ईश्वर की कृपा अनवरत बनी रहे.’

तेजस्वी के अलावा राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश दिया है. लालू यादव ने एक्स पर लिखा, ‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं. भगवान उनको स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रखें.’

पीएम ने भी दी राहुल को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई… ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.’

महागठबंधन का हिस्सा है राजद-कांग्रेस

गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस-राजद महागठबंधन का हिस्सा हैं. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों दलों के नेता काफी सक्रिय हैं. वहीं, सीटों के बंटवारे समते अन्य मुद्दों को लेकर बैठकों और चर्चाओं का दौर जारी है. कांग्रेस बिहार में 70 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि, अभी सीटों का बंटवारा होना है, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार कांग्रेस और राजद महागठबंधन के साथ मिलकर इस चुनाव में बहुमत बनाते हुए अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं?

शानदार

Related Articles

Back to top button