बिहार

Bihar News: पटना मेट्रो और निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश….

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना की अलग-अलग सड़कों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया।

पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज पटना जिलान्तर्गत विभिन्न पथों का निरीक्षण किया, हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक के पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया एवं शिवाला आर०ओ०बी० का निरीक्षण किया। साथ ही सगुना मोड़ के पास चल रहे पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्मित पथों का मेंटनेंस करने तथा निर्माणाधीन पथों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा

हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक यह सड़क तुरहा टोली, खिरनीचक, डीपीएस स्कूल और चांदमारी होते हुए उसरी-छितनावां पथ से जुड़ती है। इस सड़क के बनने से नौबतपुर, जहानाबाद और आरा की ओर जाने वाले लोगों को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य समय पर पूरी हो जाए। बनी हुई सड़कों का रखरखाव नियमित रूप से किया जाए।

Related Articles

Back to top button