Bihar News: पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार को देंगे रेल परियोजनाओं की सौगात, दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, कई रेल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास…

पटना: पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे है. प्रधानमंत्री इस दौरान वर्चुअल माध्यम से पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा कई रेल परियोजनाओं का भी सौगात देंगे.
कोचिंग कॉम्प्लेक्स का हुआ निर्माण
दरअसल, पटना के पाटलिपुत्र में कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को ही पाटलिपुत्र कोचिंग परिसर के 283 करोड़ की लागत से बनने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव स्थल का शिलान्यास भी करेंगे. यहां वंदे भारत के रोजाना रखरखाव के लिए 5 लाइन बनाई जाएगी. इसका निर्माण का टेंडर भी हो चुका है.
स्लीपर क्लास में होगा आरक्षण
आपको बता दें कि पटना से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में से स्लीपर क्लास में आरक्षण होगा. इस ट्रेन में वातानुकूलित कोच नहीं होंगे. इसके अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रायल ट्रेन के बाद मार्ग की स्थिति के अनुसार औसत रफ्तार तय होगी.