बिहार

Bihar News: ‘बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं…’ – चिराग पासवान का बड़ा राजनीतिक संदेश, जानिए ऐसा क्यों कहा ?

दरभंगा. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार के दौरे पर हैं. कल देर रात रविवार गाजीपुर पहुंचे थे तो आज सोमवार को दरभंगा पहुंचे. जहां चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे NDA गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. फिल्हाल बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

चिराग पासवान ने कहा कि उपचुनाव के बाद बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत NDA की सरकार बनने जा रही है. बिहार चुनाव परिणामों के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सोच का नेतृत्व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार करेगी.

साल 2025 के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लिहाजा प्रदेश का सियासी पारा हाई हो गया है. चुनाव से पहले पोस्टरबाजी का दौर भी शुरु हो गया है. इसी बीच बीते दिन राजधानी पटना में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘चिराग के स्वागत को बिहार है तैयार.’

पटना में लगे पोस्टर में बिहार फर्स्ट और बिहार फर्स्ट का भी जिक्र किया गया. एक तस्वीर के सामने यह भी लिखा गया कि, ‘दंगा-फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए’. साथ ही चिराग पासवान की ताजपोशी करते हुए लिखा गया कि, ‘बिहार कर रहा है ताजपोशी का इंतजार.’

Related Articles

Back to top button