बिहार

Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर…

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात किया है और इसका फोटो खुद सोशल मीडिया पर डाला है. दरअसल, कल ही पटना की सड़कों पर चिराग पासवान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाकर चिराग पासवान को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया था.

सोशल मीडिया पर फोटो किया शेयर

वहीं, उसके बाद एनडीए गठबंधन के नेताओं के बीच इसको लेकर संवाद जारी हो गया था और यही कारण है कि आज चिराग पासवान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाकर मुलाकात किए हैं और खुद अपना फोटो सोशल मीडिया पर भी डाले हैं.

मुख्यमंत्री आवास पर जाकर की मुलाकात

आज पटना के ज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक कार्यक्रम भी है और इसको लेकर ही वह आज दिल्ली से जब पटना पहुंचे थे, तो सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात किया है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि जो कुछ भी हमारे नेता और कार्यकर्ता पोस्टर लगाकर कह रहे हैं, वैसा कुछ नहीं है. बिहार एनडीए के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ही है.

Related Articles

Back to top button