Bihar News: वक्फ बिल आया सामने ,सीएम नीतीश का पहला रिएक्शन, पार्टी के कई नेता दे चुके हैं इस्तीफा…

बिहार: वक्फ बिल का समर्थन करने को लेकर जदयू में इस समय विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. पार्टी से जुड़े कई मुस्लिम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताते हुए इस्तीफा दे दिया है. हालांकि इन सबके बीच वक्फ संशोधन बिल पर सीएम नीतीश का पहला रिएक्शन सामने आया है. हालांकि यह रिएक्शन शब्दों से नहीं बल्कि मुस्कान के जरिए दिया है.
बाबू जगजीवन राम की जयंती में पहुंचे थे सीएम
दरअसल, आज शनिवार (5 अप्रैल) को सीएम नीतीश पूर्व केंद्रीय मंत्री और देश के जाने माने दलित नेता रहे बाबू जगजीवन राम की जयंती समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जब सीएम नीतीश वहां से जाने लगे तब पत्रकारों ने दूर से ही उनसे पूछा कि वक्फ संशोधन बिल पर आपकी क्या राय है? इसपर सीएम नीतीश ने कुछ भी नहीं बोला और केवल मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाया और मुस्कुराकर चलते बने.
पत्रकारों से बनाई दूरी
इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान, डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे. ध्यान देने वाली बात यह रही कि जो नीतीश कुमार पत्रकारों को देखते ही उनके पास खुद से चले जाया करते थे, वह उन्हें दूर से ही देखकर चलते बने. यह लंबे समय से हो रहा है कि नीतीश कुमार पत्रकारों से बातचीत नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सीएम नीतीश अपने हाव-भाव को लेकर सुर्खियों में बने रहे हैं.