बिहार

Bihar News: ‘हम लोग जीत रहे हैं विधानसभा का चुनाव’, अधिवक्ता समागम में पहुंचे सीएम नीतीश ने कर दिया ये बड़ा दावा…

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शनिवार (26 अप्रैल) को जदयू के अधिवक्ता प्रकोष्ठ कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील किया कि वह अगले विधानसभा चुनाव में भी उनका साथ दें. सीएम नीतीश ने कहा कि, हम लगातार बिहार में न्याय के साथ विकास का काम कर रहे हैं. महिलाओं को अधिकार देने का काम किए हैं.

‘हम लोग जीत रहे हैं विधानसभा का चुनाव’

मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण पंचायत में आरक्षण देने का काम किए हैं. लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. यह सब काम आप लोगों को जरूर दिख रहा होगा और आज हम आप लोगों के बीच हैं. आप लोगों के बीच यही कहना चाहेंगे कि अगला चुनाव भी हम लोग जीतेंगे, इस संकल्प के साथ आप लोग काम कीजिए और आगे बढ़िए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए जमकर अपने कार्यकर्ता और नेताओं का हौसला बढ़ाया और स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया कि अगला विधानसभा चुनाव भी हम लोग ही जीत रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button