Bihar News- 9 जुलाई को पटना आएंगे राहुल गांधी: SIR के खिलाफ बिहार बंद मार्च का करेंगे नेतृत्व….

बिहार: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को बिहार दौरे पर पहुंचेंगे. राहुल गांधी राजधानी पटना में 9 जुलाई को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) के खिलाफ महागठबंधन के बिहार बंद मार्च का नेतृत्व करने करेंगे.
वह सुबह लगभग 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सीधे बंद में भाग लेने के लिए निकलेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से शहीद स्मारक तक होने वाले बिहार बंद मार्च की अगुवाई करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी बुधवार को पटना में कारोबारी गोपाल खेमका के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं. फिलहाल इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की बीते शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
गौरतलब है कि राहुल गांधी का पिछले 5 महीने में सातवां बिहार दौरा है. इससे पहले राहुल गांधी जातीय जनगणना, छात्र आंदोलन, और महागठबंधन की रणनीति बैठक में भाग लेने आ चुके हैं. कांग्रेस ने कहा कि यह चक्का जाम केवल बिहार नहीं, लोकतंत्र की आत्मा की रक्षा का आंदोलन है.