बिहार

Bihar Politics: नीतीश कुमार बनेंगे उप प्रधानमंत्री! पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कर दी मांग, जानिए पूरा मामला…

बिहार: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 अक्टूबर और नवंबर के बीच में होगी। सभी दल इसको लेकर जोर लगाए हुए है। वहीं 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है।

वहीं अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बिहार के सीएम के पद से हटा कर उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठी है। ये मांग कोई और नहीं मोदी सरकार में मंत्री रहे एक वरिष्ठ नेता ने की है। वहीं इस बयान के बाद से ही बिहार में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।

ये बड़े नेता ने की मांग :-

बिहार के बक्सर से बीजेपी के पूर्व सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रहे अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चुनावी साल में ऐसा बयान दे दिया जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि, नीतीश कुमार डिप्टी पीएम पद के योग्य हैं।

इन वजह से बनाना चाहिए डिप्टी पीएम :-

अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि, जिस तरह से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं, उनको उप प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो बिहार का विकास होगा और जगजीवन राम के बाद बिहार को दूसरा उप प्रधानमंत्री मिलेगा।

INDIA गठबंधन ने भी की थी पेशकश :-

दरअसल, लगभग पिछले 20 वर्षों से बिहार की सत्ता में एक तरफा राज कर रहे नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाने के लिए सभी दल के लोग लगे हुए हैं। पिछले साल लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन ने भी नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री उम्मीदवार की पेशकश की थी ।हालांकि, नीतीश कुमार चुनाव से कुछ समय पहले INDIA गठबंधन को छोड़ कर NDA के साथ आ गए ।

Related Articles

Back to top button