छत्तीसगढ़

Bijapur IED blast : तीन दिन की सर्चिंग के बाद मिला ड्राइवर के पार्थिव शरीर का हिस्सा, घटनास्थल से था काफी दूर, परिजनों ने दोबारा किया अंतिम संस्कार……

दंतेवाड़ा। बीजपुर जिले के कुटरू अंबेली में नक्सलियों के आईईडी बम ब्लास्ट में 8 जवान और एक सिविलियन ड्राइवर शहीद हुआ था. तीन दिन की सर्चिंग के बाद पुलिस ने वाहन ड्राइवर तुलेश्वर राणा के पार्थिव शरीर के हिस्से को ढूंढ़ा है। घटना स्थल पर डीआरजी के जवान लगातार सर्चिंग कर रहे थे। इस अवशेष को दंतेवाड़ा पुलिस ने मृतक तुलेश्वर राणा के परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक ड्राइवर के शव के अवशेष का आज परिजनों ने गीदम श्मशान गृह में दोबारा अंतिम संस्कार किया।

बता दें कि हाल ही में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवानों से भरी स्कार्पियो को उड़ा थी, जिसमें 8 जवानों शहीद हुए थे। वहीं बस्तर जिले के केशलूर थाना क्षेत्र के आरापुर गांव का एक सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा की मौत हुई थी। 7 जनवरी को सभी शहीद जवानों और सिविलियन ड्राइवर तुलेश्वर राणा को सलामी दी गई, जिसके बाद बंद ताबूत में मृतक तुलेश्वर राणा के शव का अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम में किया गया।

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया, ब्लास्ट वाली जगह पर लगातार सर्चिंग की जा रही थी। इस दौरान डीआरजी जवानों को मृत ड्राइवर तुलेश्वर राणा के शरीर का और अवशेष अंबेली नाला में दिखा। इसकी फॉरेंसिक कार्यवाही पूरी करने के बाद परिजनों को सौंपा गया।

Related Articles

Back to top button