अन्य ख़बरें

नेशनल हाईवे 130 स्थित कुंवरपुर बांध नहर मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की हुई मौत।



मृतक के शिनाख्त परमेश्वर प्रसाद चौधरी जिला कोरबा निवासी के रूप में हुई।
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित कुंवरपुर नहर मोड़ के पास 9 दिसंबर दिन मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना उपरांत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचि और उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बाइक सवार को मृत घोषित किया।वहीं लखनपुर पुलिस ने मृतक के शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवा कर मृतक के शिनाख्त में पुलिस जुटी थी। दुर्घटना कारीत वाहन की तलाश की जा रही थी। मृतक की शिनाख्त परमेश्वर प्रसाद चौधरी पिता शंकर लाल चौधरी उम्र 50 वर्ष ग्राम मोरगा फोकट पारा जिला कोरबा निवासी के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर परिजन लखनपुर थाना पहुंचे इधर पुलिस मर्ग कायम करते हुए शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द किया है। साथ ही पुलिस ने दुर्घटना कारीत वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच में शुरू की हुई है। घटना को लेकर परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button