छत्तीसगढ़

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनेश सिंह ने मल्हार महोत्सव कों लेकर स्थानीय सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के देवनगरीय मल्हार में मल्हार महोत्सव कों लेकर बिलासपुर कलेक्टर और एसपी ने बैठक ली। यह बैठक नगर पंचायत मल्हार के सभाकक्ष में आयोजित की गई । आपको बताते चलें कि 06 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से मल्हार महोत्सव का आयोजन होगा। आखिरी बार मल्हार महोत्सव वर्ष 2018 में हुआ था। बैठ्क में नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी कैवर्त सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल एडीएम शिव कुमार समिति के सदस्य पार्षद स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों से महोत्सव के स्वरूप को लेकर चर्चा की। उन्होंने एसड़ीएम को स्थानीय स्तर पर बैठक कर विस्तार से महोत्सव की कार्ययोजना बनाने के निर्देंश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू की मांग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मल्हार महोत्सव फिर से शुरू करने की घोषणा की गई थी जिसको लेकर अब तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।

Related Articles

Back to top button