लखनपुर के गुदरी चौक में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
On the occasion of the 300th birth anniversary of Rani Ahilyabai Holkar, a cleanliness drive was carried out by BJP workers in the Hanuman temple complex located at Gudri Chowk in Lakhanpur
प्रदेश एवं जिला के निर्देश अनुसार आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में हनुमान मंदिर के परिसर और आसपास क्षेत्र की सफाई की गई।
(*लखनपुर सितेश सिरदार:–*)
रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती के अवसर मण्डल अध्यक्ष दिनेश बारी ने बताया गया कि उपस्थित नगर के एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता इस स्वच्छता अभियान में भाग लेने आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताए की रानी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय सांस्कृतिक और लोक सेवा की प्रतीक हैं और रानी अहिल्याबाई होल्कर के द्वारा कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों को उन्होंने नए स्वरूप दिए जिससे मुख्य रूप से सनातन धर्म से लगे मंदिरों में धर्मशालाओं का निर्माण किया गया,जिसका आज कई जगह में मंदिर एवं धर्मशाला देखा जा सकता हैं।
रानी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय सांस्कृतिक और लोक सेवा के प्रतीक है,उनकी स्मृति में स्वच्छता जैसे कार्यों का करना न केवल उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है बल्कि समाज की सुरक्षा के महत्व को भी दर्शाता है हम सभी को उनके आदर्शों को प्रेरणा लेकर जन सेवा के जुडना चाहिए इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,सुभाष अग्रवाल,दिनेश गुप्ता,शिवराज सिंह, यतेंद्र पांडे,राकेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,जीत नारायण राजवाड़े,घरभरन राजवाड़े, इंद्रजीत राजवाड़े,प्रभु सिंह, सूर्यकांत गुप्ता,शहाबुद्दीन,दिनेश खलखो,लखनपुर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी सचिन बारी(बंटी)सहित नगर व आसपास के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।