
Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान – भारतीय जनता पार्टी मंडल भैयाथान के कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने डॉ. मुखर्जी के जीवन व उनके बलिदान को याद करते हुए उनकी जीवनी पर विस्तृत चर्चा की।
जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह व मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान, एक निशान, एक प्रधान के सिद्धांत को लेकर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का मुखर विरोध किया था और इसी संघर्ष में उन्होंने अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिए। मौजूद सभी ने डॉ. मुखर्जी के बताए राष्ट्रवाद व सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान शांतनु गोयल, सत्यवती दुबे,रामऔतार देवांगन, अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे, प्रणय सिंह,ध्रुव सारथी,राम औतार पाटिल,अभय गुप्ता, मनीत केवंट,राकेश केवट,राम प्रसाद पैकरा सहित मंडल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, सुरित पाटिल , शुभम गुप्ता ,सहित स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।