राजनीती

बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी रामप्यारी मन्नू यादव का धड़ा धड चल रहा जनसम्पर्क लोगों का मिल रहा पूरा समर्थन जनपद सदस्य के लिए क्षेत्र क्र.5 से मैदान में पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र क्र.05 से इस बार एक युवा चेहरा चुनाव मैदान में उतर चुकी हैँ जो अपने क्षेत्र में लोगों की मूलभूत समस्याओं को बिजली पानी सड़क आदि कों जीत कर आने पर दूर करने की बात कह रही है ग्रामीणों की सलाह मशवरा के साथ विकास कार्य को आगे बढ़ाने की बात कह रही है रामप्यारी मन्नू यादव जो सीपत की पोंड़ी की निवासी है और पहले भी पंचायती राज में कार्य कर चुकी है और अनुभवी भी है इससे पहले भी पंचायती राज में कई पदों पर रह चुकी है और गावों के विकास में अपनी अहम् भूमिका निभा चुकी है

राष्ट्रीय पार्टी में अच्छी पकड़

भारत के सबसे बड़े राजनितिक पार्टी बीजेपी की ये जिला बिलासपुर की उपाध्यक्ष भी है जिसका फायदा भी इनको मिल सकता है कई बड़े और क्षेत्रीय नेता इनके सपोर्ट में उतर चुके है क्षेत्र में मिल रही है जमकर लोगों का आशीर्वाद जिससे महिला प्रत्याशी रामप्यारी मन्नू यादव लगातार जीत का दम भर रही है।

क्षेत्र में है अच्छी पकड़

चुकी मन्नू यादव शुरू से राजनीति में एक्टिव रहें है इनका लगातार लोगों के बीच बैठना उठना लगा रहता है ग्रामीणो की हर दुख सुख में रामप्यारी या मन्नू यादव जरूर पहुंचते है इनका सरल सहज़ ब्यवहार लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है इनकी इनके क्षेत्र में आने वाली प्रत्तेक गाँव में अच्छी पकड़ है ऐसा कहाँ जाता है।

ये गाँव इनके क्षेत्र में

पोंडी नरगोड़ा ठरकपूर नवागाँव मचखंडा भरुवाडीह खैरवारपारा बम्हनीकला नवापारा इन गाँवो से इनको वोट डाले जायेंगे और जीते तो यही का प्रतिनिधित्व करेंगे हालांकि प्रत्याशी सबका साथ और सबका विकास वाली बीजेपी की एजेंडे के साथ काम कर रही है और सभी गाँव वालों का जबरदस्त सहयोग दुलार मिल रहा है ऐसा उनका कहना है।

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की अधिकृत प्रत्याशी रामप्यारी मन्नू यादव

आपको बताते चले की भारतीय जनता पार्टी ने रामप्यारी मन्नू यादव को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है मतलब वह अब बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ रही हैं पार्टी के बड़े से छोटे नेता और कार्यकर्त्ता इनके लिए मेहनत करते नजर आ रहें है जिसका फायदा निश्चित तौर पर इनको मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button