CG – रोटरी क्लब एवं नगरनार स्टील प्लांट के संयुक्त तत्वाधान पर किया गया रक्तदान शिविर…

रोटरी क्लब एवं नगरनार स्टील प्लांट के संयुक्त तत्वाधान पर किया गया रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर का आयोजन:200 यूनिट ब्लड डोनेट, युवाओं को दिलाई नियमित रक्तदान की शपथ
जगदलपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर एवं नगरनार स्टील प्लांट के संयुक्त तत्वाधान पर प्लांट मे स्थित औद्योगिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनार मे ईडी एम. एन.वी.एस प्रभाकर एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष राहुल जैन के दिशा निर्देश में एवं महापौर संजय पांडे की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगरनार स्टील प्लांट में काम करने वाले अधिकारी,कर्मचारी गण,वर्कर,रोटरी मेंबरो ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई।
शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। महारानी एवं डिमरापाल हॉस्पिटल से आये डॉक्टरगणों की टीम ने रक्तदाताओं को नियमित रक्तदान के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें समय-समय पर रक्तदान करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान उपस्थित युवाओं मे रक्तदान के प्रति उत्साह देखने को मिला।सभी रक्तदाताओं को रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
जगदलपुर महापौर संजय पांडे ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रक्त संग्रहण था बल्कि समाज में निस्वार्थ सेवा भावना और मानवता के प्रति कर्तव्य बोध को भी जागृत करना रहा। विशेष रूप से मैं रोटरी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने यह पुनीत कार्य किया।
नगरनार स्टील प्लांट के ईडी प्रभाकर ने कहा रक्तदान न केवल जरूरतमंद की जान बचाने का कार्य करता है बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।
रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन का संतुलन बना रहता है, हृदय रोग का खतरा कम होता है और रक्त संचार प्रणाली बेहतर बनी रहती है उन्होंने कहा समाज में किसी भी समय रक्त की जरूरत पड़ सकती है ऐसे में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए। मैं नगरनार स्टील प्लांट के सभी जनों का धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हूं। जिन्होंने हमारे रोटरी परिवार को यह पुनीत कार्य करने का अवसर प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से डॉ.राज किशोर नायक ,डॉ.यामिनी सिंह, डॉ.डाकेश रात्रे,डॉ.राजीव जैन सीएमओ,सचिव रो. अमरदीप सोढ़ी,चेयरमेन रो. मनोज थॉमस, कुलजीत, किशोर पारख,सुनील जैन,जीतेन्द्र अहलुवालिया,प्रकाश चावड़ा,कमल शेट्टी, संजय बथवाल, दीपक कपूर, श्रीधर मद्दी, डॉ सरिता थॉमस, विवेक जैन, अमित जैन,संग्राम सिंह राणा, लाइबा चामडिया, ममता राणा,आसिफ, अप्रतिम झा सहित रोटरी सदस्य एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।