छत्तीसगढ़

इंद्रावती नदी में पलटी नाव ,1 ग्रामीण लापता, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान….

दंतेवाड़ा. जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली इंद्रावती नदी में ग्रामीणों की नाव अचानक पलट गई. हादसे में एक ग्रामीण लापता हो गया. नाव में 5 लोग सवार होकर साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहे थे. फिलहाल लापता व्यक्ति की तलाश जारी है. मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, गिरसपारा के 5 ग्रामीण तुमनार बाजार गए थे, यहां से शनिवार की देर शाम वापस लौटने के दौरान उनकी नाव इन्द्रावती नदी में पलट गई. चार लोगों बचकर नदी से बाहर निकल गए, लेकिन एक लापता हो गया. सूचना के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. अबतक लापता ग्रामीण का पता नहीं चल सका है.

Related Articles

Back to top button