छत्तीसगढ़

CG – पानी की समस्या से निपटने गुरु गोविंद सिंह वार्ड 36 के अघनपुर के डाडाबाड़ी मे कराया गया बोर खनन…

पानी की समस्या से निपटने गुरु गोविंद सिंह वार्ड 36 के अघनपुर के डाडाबाड़ी मे कराया गया बोर खनन

विधायक किरण सिंह देव की अनुशंसा से हुआ बोर खनन

वार्ड वासियों की उपस्थिति में बोर खनन कार्य का हुआ शुभारंभ

जगदलपुर। जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव के अनुशंसा एवं महापौर संजय पांडे के दिशा निर्देश एवं जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता के प्रयास से नगर पालिका निगम जगदलपुर के गुरु गोविन्द सिंह वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में पानी की समस्या से निपटने वार्ड क्रमांक 36 मे अघनपुर के डांडाबाड़ी मे एमपीएम हॉस्पिटल के पहले बोर खनन का कार्य रविवार को स्थानीय तिजू राम एवं वार्ड वासियों द्वारा पूजा करके प्रारम्भ किया गया।

बस्तर जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निजात पाने के लिए नगर निगम ने लगभग दो दर्जन से अधिक वार्डों के लिए 27 बोरिंग स्वीकृत कराया गया है जिसमें गुरु गोविंद सिंह वार्ड के लिए 4 बोरिंग स्वीकृत हुए हैं। जिसमें पटेल पारा, प्रधानमंत्री अटल आवास,अघनपुर एवं धरमपूरा है। जिसमें पटेल पारा शिशु मंदिर के सामने में बोर हो चुका है। प्रधानमंत्री अटल आवास में पानी की कमी के कारण बोर दो बार असफल रहा।फिर से स्थल चयन किया जा रहा है।

वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा हम सब का प्रयास है कि वार्ड तक जरूरी सुविधाएं, विशेष कर जल आपूर्ति समय पर पहुंचे। सभी वर्ग के लोगों को पानी की सुविधा मिल सके।
इन जगहों पर बोरिंग होने से एवं पानी उपलब्ध होने पर सैकड़ो परिवारों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। गर्मी में इस बार हालात न बिगड़े इसलिए इसके लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। महापौर संजय पांडे ने जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव का धन्यवाद ज्ञापित किया है. सांसद महेश कश्यप के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की है।

गुरु गोविंद सिंह वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा जगदलपुर के ऊर्जावान विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की अनुशंसा पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड में बोरिंग स्वीकृत हुई है वार्ड वासियों की तरफ से मैं उन्हें धन्यवाद प्रेषित करता हूं. जगदलपुर के महापौर संजय पांडे एवं अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन एवं जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता के अथक प्रयास से यह काम संभव हो सका है। मैं उन्हें भी धन्यवाद प्रेषित करता हूं। बोर खनन का उद्देश्य ही है कि गंभीर पेयजल संकट के दौर से वार्ड वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

इस अवसर पर मुख्य रूप से किरन, उदय, लक्ष्मण, रवि,अवि, सोनर, बबलू, विकास, तिजु राम मगलु, श्रीराम,मोहन,अनिल,तनु, अनित,अर्जुन, करण सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button