CG – पानी की समस्या से निपटने गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक – 36 मे कराया गया बोर खनन…

पानी की समस्या से निपटने गुरु गोविंद सिंह वार्ड 36 मे कराया गया बोर खनन
विधायक किरण सिंह देव की अनुशंसा से हुआ बोर खनन
महापौर संजय पांडे एवं जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता एवं पार्षद संग्राम सिंह राणा की उपस्थिति में बोर खनन कार्य का हुआ शुभारंभ
गुरु गोविंद सिंह वार्ड में 04 बोर खनन हुई स्वीकृत
जगदलपुर। जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव के अनुशंसा एवं दिशा निर्देश पर नगर पालिका निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे के प्रयास से एवं जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता एवं गुरु गोविन्द सिंह वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा की उपस्थिति में पानी की समस्या से निपटने वार्ड क्रमांक 36 मे स्थित प्रधानमंत्री अटल आवास मे बोर खनन का कार्य शनिवार को पूजा पाठ करके प्रारम्भ किया गया।
बस्तर जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निजात पाने के लिए नगर निगम ने लगभग दो दर्जन से अधिक वार्डों के लिए 27 बोरिंग स्वीकृत कराया गया है जिसमें गुरु गोविंद सिंह वार्ड के लिए 4 बोरिंग स्वीकृत हुए हैं। जिसमें पटेल पारा, प्रधानमंत्री अटल आवास,अघनपुर एवं धरमपूरा है।
महापौर संजय पांडे ने कहा इन जगहों पर बोरिंग होने से एवं पानी उपलब्ध होने पर सैकड़ो परिवारों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। गर्मी में इस बार हालात न बिगड़े इसलिए इसके लिए निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। महापौर संजय पांडे ने जगदलपुर के विधायक किरण सिंह देव का धन्यवाद ज्ञापित किया है. सांसद महेश कश्यप के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की है।
जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता ने कहा नगर निगम को 27 बोरिंग की स्वीकृति प्रदान करने हेतु सभी का धन्यवाद प्रेषित करना चाहता हूं। विधायक किरण सिंह देव के दूर दृष्टि एवं जनता के प्रति भावनात्मक लगाव से यह कार्य संपन्न हो रहा है।
गुरु गोविंद सिंह वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा जगदलपुर के ऊर्जावान विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की अनुशंसा पर गुरु गोविंद सिंह वार्ड में बोरिंग स्वीकृत हुई है वार्ड वासियों की तरफ से मैं उन्हें धन्यवाद प्रेषित करता हूं. जगदलपुर के महापौर संजय पांडे, अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन एवं जल कार्य सभापति सुरेश गुप्ता के अथक प्रयास से यह काम संभव हो सका है। मैं उन्हें भी धन्यवाद प्रेषित करता हूं। क्षेत्रीय विधायक किरण सिंह देव एवं सांसद महेश कश्यप जनता के प्रति एवं क्षेत्रीय विकास के लिए संवेदनशील है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभापति लक्ष्मण झा,श्याम सुन्दर बघेल,आशा साहू, उर्मिला यादव,पंकज आचार्य,सुरेश कश्यप,सूर्यभूषण सिंह,दिलीप ठाकुर, संतोष त्रिपाठी,नीलिमा यादव, किशन शेट्टी, किशन राव, गोरेश्वरी, ललित मोहन सिंह, सन्मति यादव, के ज्योति, लता देवांगन, अमित, बिरसाय सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।