
डेस्क : दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम धमाका होने से अफरातफरी मच गई है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ। ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भड़क गई। कई कारें इस आग की चपेट में आई हैं और अब तक 10 लोगों के मरने और 25 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 टीमों को रवाना किया गया और दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। यह धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण हैं। इस संबंध में जानकारी का इंतजार है। फिलहाल पुलिस शुरुआत जांच में जुटी है।
Delhi blast live update: दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, ‘6.52 बजे धीमी गति से रेड सिग्नल की तरफ जा रहे एक वाहन में धमाका हुआ। इस धमाके से आसपास की गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ। सूचना मिलते ही हम सारी एजेंसीज दिल्ली पुलिस, NIA, NSG, FSL, फोरेंसिक उनकी टीम आ चुकी हैं। हर तरीके से हालात का जायजा लिया जा रहा है। हर तरीके से जांच की जा रही है और जल्द ही इसका आकलन करके इसका जो भी निष्कर्ष निकलेगा आपको बताया जाएगा।’
Delhi blast live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति पर पूरा अपडेट लिया।
Delhi blast live update: NIA को जांच के आदेश, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
Delhi blast live update: दिल्ली में हुए जोरदार धमाके के बाद फोरेंसिक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। उधर गृहमंत्री अमित शाह ने इस विस्फोट की जांच के आदेश NIA को दे दिए हैं।
Delhi blast live update: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की करते हुए कार में हुए धमाके को लेकर जानकारी ली है। इसके साथ ही शाह ने IB चीफ से भी जानकारी ली है।
दिल्ली में हुए धमाके के बाद NSG की टीम भी मौके पर पहुंच रही है।
Delhi blast live update: दिल्ली धमाके का अनुभव बताते हुए एक स्थानीय दुकानदार ने एएनआई से कहा, ‘मैं दुकान पर कुर्सी पर बैठा हुआ था, एकदम से इतनी तेज धमाका हुआ कि मैंने अपनी जिंदगी में इतना ज़ोरदार धमाका कभी नहीं सुना। मैं धमाके की वजह से तीन बार गिरा। ऐसा लगा जैसे धरती फटने वाली है, और हम सब मर जाएंगे। ऐसा लगा जैसे हम मौत के मुंह से वापस आए हैं।’
Delhi blast live update: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार विस्फोट के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। गश्त बढ़ा दी गई है, महत्वपूर्ण स्थानों पर वाहनों की जांच की जा रही है, संदिग्ध व्यक्तियों की अचानक तलाशी ली जा रही है, सभी पुलिस स्टेशनों को सतर्क किया जा रहा है, नाकाबंदी लागू की जा रही है और संवेदनशील क्षेत्रों में जमीनी खुफिया जानकारी का उपयोग किया जा रहा है।
Delhi blast live update: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि डीजीपी ने उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है। लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर RPF व GRP द्वारा विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Delhi blast live update: दिल्ली के लाल किले के पास धमाके में घायल हुए ऑटो ड्राइवर जीशान ने बताया, ‘मेरे सामने एक स्विफ्ट डिजायर कार चल रही थी, वह कार लगभग दो फीट दूर थी। मुझे नहीं पता कि उसमें बम था या कुछ और, लेकिन उसमें जोरदार धमाका हुआ।’
Delhi blast live update: लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने एएनआई को बताया लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास विस्फोट के बाद 15 लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया। उनमें से आठ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हैं। एक की हालत स्थिर है।
Delhi blast live update: दिल्ली के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एके मलिक ने बताया, ‘हमें सूचना मिली कि चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ है। हमने तुरंत प्रतिक्रिया दी और सात यूनिट मौके पर भेजी गईं। शाम 7:29 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इसमें लोगों के हताहत होने की आशंका है। हमारी सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं।
लाल किला जाने वाली सड़क बंद की गई
Delhi blast live update: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक कार विस्फोट के बाद लाल किला जाने वाली सड़क बंद कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने लाल किला के गेट नंबर 1 और 4 पर प्रवेश व निकास प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि, पूरे नेटवर्क में मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।



