छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग : मैनपाट कालीघाट के पास भीषण हादसा, गोवर्धन पूजा से लौट रहे संत समाज की पिकअप पलटी, आधा दर्जन से ज़्यादा घायल, सांसद चिंतामणि महाराज ने अस्पताल पहुँचकर जाना हालचाल….


((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
मैनपाट मार्ग पर कालीघाट के पास एक भीषण सड़क हादसे में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम से लौट रहे संत समाज के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैनपाट के कालीघाट के पास संत समाज के लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर गोवर्धन पूजा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनका अनियंत्रित पिकअप वाहन अचानक पलट गया। हादसा इतना तेज़ था कि वाहन सड़क किनारे पलट गया,
हादसा इतना तेज़ था कि वाहन सड़क किनारे पलट गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की सूचना मिलते ही सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज तत्काल मौके पर पहुँचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और ज़ख्मी लोगों को तुरंत अपने वाहन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
यह घटना दरिमा थाना क्षेत्र के मैनपाट कालीघाट के पास की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी घायल लोग संत समाज से जुड़े हुए थे जो गोवर्धन पूजा कार्यक्रम से लौट रहे थे।
सांसद चिंतामणि महाराज ने प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button