छत्तीसगढ़जिला समाचारराजनीती

ब्रेकिंग न्यूज़: जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 में जनपद सदस्य की दावेदारी में भाजपा नेता……लोगों की पसंद बनकर उभर रहे भाजयुमों अध्यक्ष…..

Breaking News: BJP leader in the race for district member in district panchayat area number 24.....BJYM president emerging as people's choice.....

24/जनवरी/2025 दुर्ग:जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 का जनपद सदस्य पद अनारक्षित मुक्त होते ही जहां एक ओर अनेक दावेदारों ने अपने आपको जनपद सदस्य के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है।वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 में एक ऐसे युवा चेहरे का नाम उभर कर जनता के सामने आया है जिसे आम जनता अपने क्षेत्र के जनपद सदस्य के रूप में देख रही है।वर्तमान में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु के लिए पूरे जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 में एक चर्चा का माहौल बना हुआ है।प्रवीण यदु कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भाजपा में आये हैं। छात्रसंघ नेता के रूप में महाविद्यालय उतई में छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए एकतरफा जीत हासिल किया था।दो बार भाजयुमों अध्यक्ष के रूप में काम कर चुका हैं। ग्राम पंचायत मचांदुर के वार्ड क्रमांक 10 में पंच भी हैं।*
*हर जुबान पर प्रवीण यदु के पार्टी के प्रति लगन और निष्ठा,सेवा भावना और मंडल अध्यक्ष के सफल कार्यकाल की चर्चा सुनने मिल रही है।भाजपा संगठन में प्रवीण यदु के उल्लेखनीय कार्यों के चलते आज पूरे जनपद क्षेत्र में काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ उसी का परिणाम है कि आज पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र 24 में उनके नाम की चर्चा प्रबलता से चल रही है।भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 24 से जनपद सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी को लेकर कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के एक निष्ठावान सिपाही है और यदि उन्हें अवसर प्रदान करती है तो निश्चित तौर पर जनपद क्षेत्र क्रमांक 24 की देवतुल्य जनता के सेवा का दायित्व निभाने के लिए तैयार रहेंगे और मचांदुर,चिरपोटी, रिसामा,मतवारी,क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं हेतु हर संभव प्रयास करेंगे..!!

Related Articles

Back to top button