अन्य ख़बरें

ब्रेकिंग न्यूज़…. सरोदा रोड पर अवैध वसूली करने वाले छह आरोपी कवर्धा पुलिस की पकड़ में।

कवर्धा/ सरोदा रोड पर राहगीरों से जबरन वसूली की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कबीरधाम पुलिस ने छह असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों की पहचान कर सभी को हिरासत में लेकर थाना पहुंचाया।

पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को डराकर एवं धमकाकर अवैध वसूली करने की बात स्वीकार की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, अवैध वसूली या असामाजिक गतिविधि को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में सतर्क रहते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कबीरधाम पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जबरन वसूली, धमकी या संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत निकटतम थाना या डायल 112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी….

1. निपलेश पटेल, 26 वर्ष, निवासी ग्राम खैरबना

2. गीतेश साहू, 27 वर्ष, निवासी ग्राम खैरबना

3. लक्ष्मण साहू, 18 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

4. राम साहू, 18 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

5. दीपेश पाली, 20 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

6. तुलेश्वर साहू, 24 वर्ष, निवासी ग्राम तारो

Related Articles

Back to top button