ब्रेकिंग न्यूज़:भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में लगी भीषण आग….जमीन पर फैली हॉट मेटल…. भारी नुकसान की आशंका…..
Breaking News: A massive fire has broken out at SMS 2 of Bhilai Steel Plant... Hot metal has spilled onto the ground... Significant damage is feared...

13 जनवरी/2026 दुर्ग:-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) में सोमवार रात बड़ा हादसा टल गया। यहां कन्वर्टर ‘बी’ में टेपिंग प्रक्रिया के दौरान रात लगभग 10:30 बजे अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि पूरे शॉप में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेपिंग के दौरान अचानक तेज चिंगारी के साथ विस्फोट हुआ, जिसके बाद कन्वर्टर ‘बी’ के आसपास धुएं का गुबार फैल गया। ब्लास्ट के कुछ ही पलों बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और पूरा फ्लोर अंधेरे में डूब गया। अंधेरे और दहशत के माहौल में कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, जबकि कई कर्मचारी शॉप से बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और एहतियातन विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी गई। फायर ब्रिगेड और मेंटेनेंस टीम ने तत्काल मोर्चा संभाला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कन्वर्टर ‘बी’ से जुड़े कंट्रोल और पावर केबल पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे कन्वर्टर का संचालन फिलहाल असंभव हो गया है।
सूत्रों के अनुसार इस हादसे के बाद एसएमएस-2 का उत्पादन अनिश्चितकाल के लिए प्रभावित हो गया है। क्षतिग्रस्त केबल और सिस्टम को दुरुस्त करने में कई दिन लग सकते हैं। वहीं, फ्लोर की लाइट व्यवस्था ठप होने से अन्य यूनिटों के संचालन पर भी असर पड़ा है।
घटना को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार तकनीकी खराबियों और पुराने उपकरणों की अनदेखी के चलते इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो भविष्य में बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं। कर्मचारियों ने प्रबंधन से पूरे सिस्टम की उच्चस्तरीय जांच कराने और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग की है।
घटना के बाद एसएमएस-2 में शटडाउन – प्रबंधन
12 जनवरी 2025 को बी-शिफ्ट के दौरान एसएमएस-2 में कन्वर्टर-B की टैपिंग के समय रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण स्लैग का रिसाव हो गया, जिससे पास में लगे केबल तथा पीछे की साइड के पैनल जल गए।
इसके पश्चात कन्वर्टरों का संचालन रोक दिया गया है तथा वर्तमान में तीनों कन्वर्टर शटडाउन स्थिति में हैं।
केंद्रीय यांत्रिकी, विद्युत व अन्य संबंधित एजेंसी मौके पर उपस्थित हैं तथा संचालन को सामान्य स्थिति में लाने हेतु आवश्यक प्रयास जारी हैं। संचालन को शीघ्र प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है..!



