छत्तीसगढ़जिला समाचारराजनीती
ब्रेकिंग न्यूज़:भाजपा से पूर्व जनपद सदस्य बिंदु दिनेश देशलहरे ने जनपद क्षेत्र क्रमांक 23 से कर रहे है प्रबल दावेदारी…..
Breaking News: Former BJP district member Bindu Dinesh Deshlahare is making a strong claim from district area number 23.....
25/जनवरी/2025 दुर्ग:उतई ग्राम खोपली के भाजपा नेत्री बिंदु दिनेश देशलहरे ने चुनाव लड़नें दावेदारी की है । जनपद सदस्य के चुनाव लड़नें के लिए बिंदु दिनेश देशलहरे ने अपना कमर कस लिया है।आपको बता दे कि बिंदु देशलहरे पूर्व में भी जनपद सदस्य रहकर अपनी सेवाएं दे चुकी है।उसके नेतृत्व में पूर्व में ,खोपली,घुघसीडीह,कातरो में विकास कार्य देखने को मिला था। फिर से वही विकास कार्य अपने जनपद क्षेत्र में करना चाहा रहा हैं।भाजपा नेत्री बिंदु दिनेश देशलहरे लोगो के सुख दुख में साथ खड़े होने वाले एक जिम्मेदार नागरिक है। बिंदु दिनेश देशलहरे ने कहा कि भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर मैं भारतीय जनता पार्टी में पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हु और आगे भी मैं लोगो के बीच रहकर अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाऊंगी..!!