छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्क

प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ ब्रिजेश वेको का पक्के घर का सपना…

रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आत्मनिर्भरता और खुशहाली की ओर बढ़ने का सशक्त माध्यम बन रही है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड गीदम की ग्राम पंचायत जावंगा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने एक गरीब परिवार के जीवन में खुशियों की नई रोशनी लाई है। ग्राम जावंगा निवासी ब्रिजेश वेको वर्षों से खेती और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। सीमित आय के कारण पक्का मकान बनाना उनके लिए संभव नहीं था।

ब्रिजेश वेको का पुराना घर कच्चा था। बरसात के दिनों में छप्पर से पानी टपकता था, जिससे पूरे परिवार को भारी परेशानी होती थी। बच्चों और बुजुर्गों को असुरक्षित हालातों में रहना पड़ता था और कई बार रातें जागकर बितानी पड़ती थीं।

प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ ब्रिजेश वेको का पक्के घर का सपना

वर्ष 2024-25 में जब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की पात्रता सूची में ब्रिजेश वेको का नाम शामिल हुआ, तो उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। योजना के तहत उन्हें आवास निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि मिली। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों की मजदूरी की राशि भी सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुई।

इस सहायता से ब्रिजेश वेको ने अपने पक्के घर का निर्माण पूरा किया। 4 मार्च 2025 को उन्हें एक मजबूत और सुरक्षित पक्का मकान मिला। अब बरसात में पानी टपकने की चिंता नहीं है और परिवार सुरक्षित माहौल में रह रहा है।

पक्का घर मिलने से ब्रिजेश वेको के परिवार का जीवन स्तर बेहतर हुआ है। बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है और स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने उन्हें केवल एक घर ही नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और बेहतर भविष्य की उम्मीद भी दी है।

Related Articles

Back to top button