CG – थाना प्रभारी की बर्बरता : आदिवासी युवक को कूल्हे पर मारी लात, लगे 14 टांके, फिर जो हुआ….. अस्पताल में इलाज जारी…..

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस पर आदिवासी युवक को पीटने का आरोप लगा है। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हुआ और अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित हितेश्वर भट्ट ने बताया कि वह रात 9 बजे रिसदा रोड में दुकान में सिगरेट पीते खड़ा था और पैंट के पिछले हिस्से में शराब की छोटी शीशी रखी थी। इसी दौरान वहां पर कोतवाली थाना प्रभारी व टीम पहुंची, जिसे देखकर लोग भागने लगे। इतने में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने मेरे कमर के निचले हिस्से में पीछे से लात मारी, जिससे पीछे रखी शराब की बोतल फूट गई और शरीर में घुस गई। तब मेरे दोस्तों ने मुझे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां 14 टांके लगे हैं। मैं कार्रवाई चाहता हूं।
पुलिस का बयान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी दरमियान कल कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रिसदा रोड में शराब पीने-पिलाने का काम हो रहा था। जिसे देखकर पुलिस द्वारा दौड़ाया गया, जिसमें पीड़ित हितेश्वर भट्ट, जो कि अपने पैंट के पिछले हिस्से में शराब की बोतल रखे था, वह फूट गई, जिससे चोट पहुंची है। जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है, खतरे से बाहर है। आगे प्रार्थी की जैसी शिकायत होगी, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित की मां रानी भट्ट ने कहा कि उसका लड़का दुकान में खड़ा था। इसी दौरान पुलिस आ गई और मारपीट कर दी, जिससे बेटे को काफी चोट आई है। अभी आवेदन दे रहे हैं और मामले में कार्रवाई चाह रहे हैं।