छत्तीसगढ़

CG – प्रदेश के चहुंमुखी विकास का बजट : अभिषेक

प्रदेश के चहुंमुखी विकास का बजट : अभिषेक

जगदलपुर। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी अभिषेक साव ने आज प्रदेश के वित्तमंत्री द्वारा पेश आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जिसमें सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है।

बजट में किसान, विद्यार्थी, शासकीय कर्मचारी और मजदूर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखा गया है। इस बजट में रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सर्वे, जल जीवन मिशन योजना, मोबाईल टॉवर योजना, कई जिला मुख्यालयों में जिला उद्योग कार्यालय भवन, सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर भी राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

युवाओं के लिए निफ्ट की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं तीर्थ यात्रा योजना से वयोवृद्ध लोगों को भी लाभांवित किये जाने का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button