CG – राजधानी में गांजा तस्करों पर बुलडोजर कार्रवाई, 15 गांजा तस्करों के मकान ढहाए, 60 से ज्यादा को जेल भेजा……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशा कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर जिले में ‘निश्चय अभियान’ के तहत चल रही कार्रवाई के अंतर्गत खमतराई क्षेत्र के डेरापारा में गांजा तस्करों के 15 अवैध ठिकानों को नगर निगम के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया है। इन मकानों में रहने वाले आरोपी नगर निगम की जमीन पर झोपड़ियां बनाकर वर्षों से गांजा और अवैध शराब का धंधा चला रहे थे।
पुलिस को लंबे समय से खमतराई, डेरापारा, तेलीबांधा, कालीबाड़ी और कुकुरबेड़ा जैसे इलाकों में नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। बीते हफ्ते पुलिस ने 40 ठिकानों पर छापेमारी कर 60 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें महिलाएं, पुरुष और नाबालिग शामिल थे। इनमें से 15 गांजा तस्करों को जेल भेजा गया, जबकि दर्जनों को नोटिस जारी कर उनके अवैध कब्जों को खाली करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस की जांच में सामने आया कि इन तस्करों ने न सिर्फ अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर मकान बना रखे थे, बल्कि इन मकानों में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन भी ले रखे थे। बिजली विभाग की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सप्लाई अनाधिकृत थी। इसके बाद निगम और बिजली विभाग को पत्र भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की गई। पुलिस और निगम की टीम ने संयुक्त रूप से इन मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज कर दिया।
अवैध शराब के साथ पकड़ी गईं महिलाएं
21 सितंबर को खमतराई पुलिस ने डेरापारा स्थित आरटीओ ऑफिस के पास छापा मारकर रेनु सोनवानी और चांदनी सोनी नामक महिलाओं को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। इनके पास से कुल 181 बोतल देशी शराब जब्त की गई थी। इसके बाद इलाके में बने अन्य अवैध ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई।
शहर के अन्य इलाकों में भी होगी सख्ती
खमतराई के अलावा तेलीबांधा, कालीबाड़ी और कुकुरबेड़ा इलाकों में भी सूखा नशा—गांजा, टेबलेट और सिरप के खुलेआम बिकने की शिकायतें मिली हैं। पुलिस का कहना है कि इन इलाकों में भी तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया जाएगा, ताकि उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचे और वे इस धंधे से बाहर निकलें।
गांजा पीने वालों पर भी कार्रवाई
न सिर्फ तस्कर, बल्कि गांजा पीने वालों पर भी रायपुर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नए कानून के तहत अब गांजा सेवन करने वालों पर भी सजा का प्रावधान है। इसलिए जो भी गांजा पीते हुए पकड़े जा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस की यह सख्त कार्रवाई आने वाले दिनों में रायपुर शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।