CG – युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन…..

राजनांदगांव। कार्यालय कलेक्टर, राजनांदगांव (आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग) द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर एक वर्ष की अवधि के लिए निर्धारित मानदेय पर अस्थायी नियुक्ति की जाएगी।
कार्यालय कलेक्टर, राजनांदगांव (आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग) द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में समन्वयक और एमआईएस सहायक के पदों पर एक वर्ष की अवधि के लिए निर्धारित मानदेय पर अस्थायी नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से आमंत्रित किए गए हैं। यह पद अशासकीय, अस्थायी और निर्धारित अवधि तक सीमित होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2025 को संध्या 5:00 बजे तक है।
निर्धारित आवेदन पत्र ‘कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास राजनांदगांव, पिन कोड- 491441’ के नाम से रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किया जावेगा। भेजे जाने वाले लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम अवश्य लिखा जावे। आवेदन अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् स्वीकार नहीं किया जावेगा। उपरोक्त पदों के लिए योग्यता, नियम व शर्तें आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास राजनांदगांव के सूचना पटल पर तथा जिले के वेबसाइट rajnandgaon.nic.in पर देखा जा सकता है।
रिक्त पदों का विवरण
1. पद का नाम- जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक-वन अधिकार अधिनियम)
पद संख्या- 01
मानदेय- ₹30,000/माह
स्तर- जिला स्तर
अवधि: 1 वर्ष
2. एमआईएस सहायक ( सहायक-वन अधिकार अधिनियम)
पद संख्या: 01
मानदेय: ₹20,000/माह
स्तर: चिन्हित अनुभाग स्तर
अवधि: 1 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। कम्प्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए, जिसमें एमएस ऑफिस इत्यादि सम्मिलित है।
अनुभव
समन्वयक पद के लिए: 3 वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव
सहायक पद के लिए: 2 वर्षों का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव
(FRA संबंधित NGO से अनुभव प्रमाणपत्र अनिवार्य)
आयु सीमा एवं शर्तें
अधिकतम आयु 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिये, इस आशय का प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा।
जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरें और स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ 18.09.2025 तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से भेजें।
लिफाफे में स्पष्ट रूप से ‘आवेदित पद का नाम’ लिखें और इसे कार्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास राजनांदगांव, पिन कोड- 491441 में भेजें।
हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
चयन प्रक्रिया
पात्र आवेदकों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाएगा।
साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
मूल प्रमाणपत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
चयन प्रक्रिया में 50% अंक स्नातक के अंकों पर और 50% अंक साक्षात्कार पर आधारित होंगे।
चयनित उम्मीदवारों को 2 सप्ताह में कार्यभार ग्रहण करना होगा।