धमतरी

धमतरी से नगरी जा रही बस अनियंत्रित हो कर पलटी, मासूम बच्ची की मृत्यु – तीन यात्री घायल…

*घायलों का अस्पताल में उपचार जारी, सभी खतरे से बाहर*, एक महिला को उपचार के बाद सुरक्षित घर भेजा *
*कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश*

*धमतरी 25 सितम्बर 2025/आज दोपहर धमतरी से नगरी जा रही एक यात्री बस खाड़ादाह केरेगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुखद हादसे में
एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, दो महिलाएं एवं एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।*
*सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने घायलों के बेहतर उपचार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय एसडीएम को तत्काल अस्पताल भेजकर घायलों की स्थिति की जानकारी लेने और परिजनों से सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। एक महिला यात्री को मामूली चोटें आईं, जिनका उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है। अन्य दो घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति भी स्थिर है।*
*घटना की जानकारी के अनुसार बस दोपहर लगभग 12.30 बजे धमतरी से नगरी की ओर जा रही थी। इसी दौरान खाड़ादाह केरेगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों एवं राहगीरों ने यात्रियों को बाहर निकालकर प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई। पुलिस दल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजने में सहयोग किया।*
*कलेक्टर श्री मिश्रा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार प्राथमिकता से कराया जा रहा है। उन्होंने प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता और सहयोग प्रदान किया जाए।*

Related Articles

Back to top button