CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की ओर से बिजनेस मीटिंग का आयोजन किया गया…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की ओर से बिजनेस मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 12/5/2005 को होटल राजपूताना ईन जिसमें पायल साहू द्वारा ऑनलाइन डायरेक्ट सेलिंग की मीटिंग स्ट्रांग वूमेन पावर, में की गई थी जिसमें पायल साहू द्वारा कुछ सीनियर्स ऑनलाइन डायरेक्ट सेलिंग की जानकारी दी थी वह बहुत ही अच्छी जानकारी दी थी और स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के मेंबर्स को बिजनेस में डायरेक्ट सेलिंग में किस तरीके से काम करता है करते हैं उसके बारे में बताया गया था जिसमें जो मेंबर्स उपस्थित थे।
उसमै स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब की फाउंडर नीता थापा कोसा अध्यक्ष रूबी सिंह पायल साहू स्मिता और ग्रुप के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे इसी तरीके से स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब में बिजनेस प्रोग्राम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें सबके पास सारी महिलाओं के पास अपना खुद का बिजनेस हो और वह हर काम में आगे बढ़े और उनको सक्सेस मिले यही स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब का मुख्य उद्देश्य है।