छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने हंसडांड में स्थित 4 करोड़ 65 लाख रुपए से बनने वाले शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन का किया भूमि पूजन।



कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल का विजन एक ही कैंपस में कक्षा पहली से स्नातक तक शिक्षा मिले,

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने चार करोड़ 65 लाख की लागत राशि से बनने वाले शासकीय नवीन महाविद्यालय लखनपुर नवीन भवन का विधिवत भूमि पूजन किया है जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार के 2003 में लखनपुर में शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रारंभ हुआ था। परंतु भवन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं मिलने से यह कॉलेज उदयपुर चला गया। भवन के अभाव में शासकीय नवीन महाविद्यालय उधार के आईटीआई भवन में संचालित हो रहा है,स्थानीय लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल की पहल से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चार करोड़ 65 लाख शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान की है,पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 21 अक्टूबर दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल भाजपा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश साहू मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बृज किशोर पांडे सहित अन्य आतिथि मौके पर मौजूद रहे जहां स्थानीय पुजारी के साथ कैबिनेट मंत्री ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य का विधिवत्त भूमि पूजन किया है। तत्पश्चात अतिथियों को फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया गया वहीं छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान उपरांत लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है साथियों उन्होंने कहा कि महमारा विजन है कि क्षेत्र के बच्चों को एक ही कैंपस में कक्षा पहली से स्नातक तक की शिक्षा मिल सके और इससे लोगों को भी रोजगार से जोड़ा जा सके।इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री सचिन अग्रवाल, लक्ष्मण साहू ,मोरध्वज सिंह ,चेतन राजवाड़े सरपंच उप सरपंच पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार सतीश अग्रवाल सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button