नगर पंचायत नगरी के भाजपा द्वारा अधिकृत अध्यक्ष और पार्षद के प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ भरा नामांकन…
नगरी नगर के विकास को एक नई दिशा देंगे:बलजीत छाबड़ा

धमतरी…नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए नामांकन के छठवें दिन 27 जनवरी को नगर पंचायत नगरी के चुनाव में भाजपा ने नगरी नगर में भव्य रैली निकालते हुए अपने अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा सहित 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन फार्म भरे… रैली में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया….
रैली की शुरुआत नगरी नगर के प्रमुख चौक से हुई, जहां गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लहराते और नारे लगाते हुए अनुविभागी अधिकारी राजस्व ऑफिस पहुंचकर सभी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जिसमें अध्यक्ष पद के लिए बलजीत छाबड़ा सहित वार्ड के पार्षद वार्ड नंबर 1 से राजा पवार वार्ड नंबर 2 देवचरण ध्रुव वार्ड नंबर से 3 लोकेश साहू वार्ड नंबर से 4 पूर्व पार्षद सुनील निर्मलकर वार्ड नंबर से 5 विनीत कोठारी वार्ड नंबर 6 से पूर्व पार्षद विकास बोहरा वार्ड नंबर से 7 चलेश्वरी साहू वार्ड नंबर 8 कामनी साहू वार्ड नंबर 9 श्रीमती अलका साव वार्ड नंबर 10 डागेश्वरी साहू वार्ड नंबर 11 पूर्व पार्षद अश्वनी निषाद वार्ड नंबर 12 अंबिका ध्रुव वार्ड नंबर 13 असकरण पटेल वार्ड नंब शंकर देव वार्ड नंबर 15 रविंद्र साहू सभी अपना नामांकन दाखिल किया इस समय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नागेंद्र शुक्ला पूर्व विधायक श्रवण मरकाम वरिष्ठ राजेंद्र गोलछा नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री हृदय साहू राजू गोसाई राम गोपाल साहू, गोपी कश्यप, भूपेंद्र साहू, सुरेश साहू, जानू तिवारी, रुपेंद्र साहू, संत कोठरी, कमलेश देवांगन, सहित 15 वार्डों के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या उपस्थित रहे…



