उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

बलिदान को राष्ट्र का नमन: देश के लिए जान देने वाले कैप्टन दीपक सिंह को मिला शौर्य सम्मान, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित….

उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को 48वें राष्ट्रीय राइफल्स के सिग्नल कोर के कैप्टन दीपक सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया. अगस्त 2024 में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उन्होंने असाधारण बहादुरी का परिचय दिया. घायल होने के बावजूद, वे आगे बढ़े और आतंकवादियों पर सटीक गोलीबारी की, जिससे आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गया. कैप्टन अपनी चोटों के कारण वीरगति को प्राप्त हुए.

उत्तराखंड के सपूत को मिले इस सम्मान को लेकर सीएम धामी ने एक पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि ‘आदरणीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने अद्वितीय साहस और सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक, कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स की 48 राष्ट्रीय राइफल्स के वीर शहीद, उत्तराखण्ड के अमर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को मरणोपरांत शौर्य चक्र से अलंकृत किया.’

वीर सपूत पर गर्व है- सीएम

उन्होंने आगे लिखा कि ‘अगस्त 2024 में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान उन्होंने घायल होने के बावजूद साहस का अप्रतिम परिचय दिया और अंतिम सांस तक राष्ट्र की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. सैन्यभूमि उत्तराखण्ड को अपने इस वीर सपूत पर गर्व है. शहीद कैप्टन दीपक सिंह जी का शौर्य, बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है.’

Related Articles

Back to top button