कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी ठोकर मामला दर्ज

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–थाना लखनपुर क्षेत्र के अम्बिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में स्थित ग्राम केवरा तहसील कार्यालय के पास एक बैगन आर कार के चालक ने लापरवाही एवं तेज रफ्तार वाहन चलाते हुये मोटरसाइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दिया । जिससे बाइक सवार दायां पैर एवं पसली का हड्डी टुट गया । सिर में गंभीर चोट लगने कारण घायल युवक लम्बी बेहोशी (कोमा) में चला गया। घायल को 112 के मदद से अम्बिकापुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुये ईलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया जहां ईलाज जारी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायल इंद्रजीत 26 नवम्बर को अपने मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 15 डी वाई 3261 में सवार होकर ग्राम केवरा से लखनपुर जा रहा था इसी दौरान करीब 11 बजे तहसील कार्यालय के पास पीछे अम्बिकापुर से उदयपुर की ओर जा रहे बैगन आर क्रमांक सीजी 15 डीडी 0363 कार के चालक अलवर्ड तिग्गा आ0 अज्ञात निवासी उदयपुर थाना उदयपुर पेशा पटवारी ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाईक सवार को जबरदस्त ठ़ोकर मार दिया। जिसका इलाज रायपुर के ओम अस्पताल में जारी है।
पत्नी मनोरमा पति इन्दरजीत 33 वर्ष ने 1 दिसम्बर दिन सोमवार को थाना उपस्थित आकर आर्थिक सहायता की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लखनपुर पुलिस ने धारा सदर 281,125 (ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है। घायल के चार छोटे छोटे बच्चे हैं।


