कालिंदी में हुए मजदूर की मौत का मामला पीड़ित परिवार और प्लांट प्रबंधन में हुआ समझौता इन बातों पर बनी बात जानें पढ़े पूरी ख़बर
कालिंदी में हुए मजदूर की मौत का मामला पीड़ित परिवार और प्लांट प्रबंधन में हुआ समझौता इन बातों पर बनी बात जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//बीते सोमवार को मस्तूरी ब्लॉक पचपेड़ी तहसील के खबरी बेलपान में स्थित कालिंदी इस्पात में दुर्घटना का शिकार हुए युवक झगरू की ऊपर साफ सफाई करते समय निचे गिरने से मौत हो गई थी इसके विरोध में आसपास के 8 से 10 गांव के सरपंचों से लेकर ग्रामीणों ने भारी संख्या में स्ट्राइक कर दिया था भारी भीड़ इकट्ठा होने के बाद पचपेड़ी तहसील के तहसीलदार और पचपेड़ी थाना का पूरी स्टाफ दलबल के साथ मौके पर शाम 6:00 बजे तक मौजूद रहे दोनों पक्षों में सुलह हो गई है पहले तो ग्रामीणों ने मांग रखी थी कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा परिवार के एक सदस्य को परमानेंट प्लांट में नौकरी बच्चों की पालन पोषण की जिम्मेदारी साथ में मृत व्यक्ति की पत्नी को शासन के नियमानुसार पेंशन आजीवन दिए जाने की पर बाद में तकरीबन शाम को 6:00 बजे के आसपास पीड़ित परिवार और विरोध में बैठे ग्रामीणो और प्लांट प्रबंधन के बीच समझौता हुआ जिसमें यह तय हुआ कि पीड़ित परिवार को 30 लाख रुपए परिवार के एक सदस्य को प्लांट में परमानेंट नौकरी और बच्चों का पालन पोषण प्लांट प्रबंधन करेगा जिसमे से 1 लाख रुपए नगद दिया गया वही 29 लाख का चेक पीड़ित परिवार कों कालिंदी प्लांट प्रबंधन की ओर से सौपा गया ग्रामीणों ने बताया की ये पूरा समझौता प्लांट के एम डी और ग्रामीणों की उपस्थित में हुआ जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना देना बंद किया।