राजस्थान

भीलवाड़ा में युवक की आत्महत्या का मामला

ऑल फाइनेंस यूनियन ने की मुख्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग

भीलवाड़ा। ऑल फाइनेंस यूनियन जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर व जिला उपाध्यक्ष राजेश सेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और भीलवाड़ा जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर फाइनेंस फील्ड के साथी देवेंद्र जायसवाल की आत्महत्या के मामले में नामजद मुख्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। यूनियन मंत्री रूपिंदर नायर ने बताया कि इस प्रकरण में मुख्य आरोपी अभिषेक शर्मा और गोपाल जाट व विकास जैन है जो पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। इस बात को लेकर इनके परिवार वो फाइनेंस इंडस्ट्री में भारी आक्रोश व्याप्त है और पीड़ित परिवार न्याय की प्रतीक्षा में अत्यंत पीड़ित अवस्था में है। ज्ञापन में सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाने, प्रकरण की त्वरित जांच कर न्यायिक प्रक्रिया को गति दी जाने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं आवश्यक सहायता प्रदान की जाने की मांग की गई तथा यूनियन ने कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में यूनियन के संरक्ष भगवान शर्मा, कमल बिरला, भवानी सिंह, शोभा जाट, अखिलेश व्यास, बनवारी गाडरी, पुरण गाडरी, भेरू सेन, सत्यनारायण वैष्णव, हेमंत गाडरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button