धमतरी

भीमा कोटेश्वर शिवधाम मंदिर चोरी का मामला चंद दिनों में हुआ खुलासा…

धमतरी…एसपी धमतरी के निर्देश पर नगरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही -भीमा कोटेश्वर शिवधाम मंदिर चोरी का मामला चंद दिनों में हुआ खुलासा

दान पेटी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8,420/- रूपये नगदी एवं दान पेटी बरामद
प्रार्थी मुकेश बघेल पिता स्व. निरंजन सिंह बघेल (उम्र 48 वर्ष) ने थाना नगरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 03-04.08.2025 की रात 11:00 बजे से 03:30 बजे के बीच भीमा कोटेश्वर शिवधाम मंदिर प्रांगण में रखी लोहे की दान पेटी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट पर थाना नगरी में अपराध क्रमांक 32/25 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया…
पुलिस की त्वरित कार्यवाही-:
एसपी धमतरी पर थाना नगरी पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही आरोपी ललेश नेताम पिता तिजुराम नेताम उम्र 21 वर्ष साकिन एवं विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया।
▪️कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने मंदिर की दान पेटी चोरी करना स्वीकार किया। उनके मेमोरेण्डम पर चोरी की रकम 8,420/-रुपये में से 4,000/-रुपये नगद आरोपी के घर से तथा शेष रकम एवं दान पेटी मंदिर परिसर के समीप जंगल-झाड़ी से गवाहों की मौजूदगी में बरामद की गई।
आरोपी का नाम-: ललेश नेताम पिता तिजु राम नेताम, उम्र 21 वर्ष,साकिन कोटाभर्री,थाना नगरी जिला धमतरी (छ.ग.)को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।
विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया…

एसपी धमतरी ने धार्मिक स्थलों में चोरी की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button