राजस्थान

हार्टफूलनेस के तीसरे गुरु का 98वां जन्मदिन मनाया

 

भीलवाड़ा। हार्टफुलनेस संस्था के अभ्यासियों ने संस्था के तीसरे पूज्य गुरुदेव पार्थसारथी राज गोपाला चारी, जिन्हें प्रेम से सभी चारीजी पुकारते हैं का जन्म दिवस लाला मेमोरियल हार्टफूलनेस उद्यान बीड़ का खेड़ा के आश्रम पर मनाया। हार्टफुलनेस के भीलवाड़ा एवं चित्तौड़ जिले के जोनल कोऑर्डिनेटर राजकुमार श्रीमाली ने बताया की हर वर्ष यह उत्सव कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में मनाया जाता है तथा वहां विश्व के 166 देश के अभ्यासी एकत्रित होते हैं। इस बार वर्तमान वैश्विक अध्यक्ष श्री कमलेश डी पटेल ने यह दिवस सभी जगह बनाने का निर्देश दिया है। इसी के क्रम में यह दिवस हर जगह मनाया जा रहा है। हार्टफूलनेस के भीलवाड़ा जिला कोऑर्डिनेटर योगेश लढ़ा ने बताया कि जन्मदिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम संस्था के लगभग 150 अभ्यासियों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया। इसमें संस्था के वैश्विक अध्यक्ष कमलेश डी पटेल का संदेश सुनाया गया एवं उनके द्वारा निर्देशित ध्यान किया गया। लालाजी उद्यान में नवनिर्मित गझिबों का उद्घाटन सूक्ष्म ध्यान करके संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रवि कृष्णा, आदित्य बाजोरिया, संपत नारानीवाल, मनीष गंगवाल, प्रताप सिंह, ललिता बुकन, कांता लढ़ा, महावीर धनोपिया एवं अभिषेक नारानीवाल ने श्रीमती संगीता बंसल के निर्देशन में चारी के जीवन पर बहुत ही शानदार एवं मर्मस्पर्शी एक नाटिका प्रस्तुत की। डॉक्टर महावीर कुमार शर्मा ने अभ्यासियों एवं प्रशिक्षको के आठ ग्रुप बनाकर दाजी के भंडारा संदेश पर आधारित एक गहन चर्चा की। जिसमें संदेश का मर्म सभी तक पहुंचा।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button