छत्तीसगढ़

CG – जनपद पंचायत परिसर में नव – निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को किया प्रमाण-पत्र वितरण…

जनपद पंचायत परिसर में नव – निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को किया प्रमाण-पत्र वितरण

रायगढ़ / घरघोड़ा। घरघोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर (पं.) मनोज कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में सीईओ विनय चौधरी एवं बी ई ओ सुन्दरमणी कोंध के नेतृत्व में जनपद पंचायत क्षेत्र के 42 पंचायत के त्रिस्तरीय चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराया गया।

आज जनपद पंचायत परिसर में नये निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देने का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर तहसीलदार घरघोड़ा मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार चौधरी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुन्दरमणी कोंध ने नये जन प्रतिनिधियों को उनके कार्य के प्रति जागरूक करते हुए क्षेत्र के विकास के साथ सामाजिक जागरूकता लाने के लिए नये जिम्मेदारी की शुभकामनायें दी गई।

कार्यक्रम में जनपद घरघोड़ा में आज जनपद पंचायत क्षेत्र के नव निर्वाचित जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम पंचायत पंच के निर्वाचित सदस्यों के परिणाम की घोषणा कर सम्यक रूप से निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग अधिकारी मनोज गुप्ता, असिस्टेंट रिटर्निंग अधिकारी विनय चौधरी , ARO सुन्दरमणी कोंध , राजस्व विभाग के साथ जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button