छत्तीसगढ़
CG – एसएसपी ने किया तीन आरक्षकों को लाइन अटैच, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, देखें आदेश……

दुर्ग। अभिरक्षा से कैदी के फरार होने के मामले में एसएसपी विजय अग्रवाल ने तीन आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है। आरोपी कर भागने पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
जामुल थाना के अपराध क्रमांक 918/2028 धारा 85,115(2) बीएनएस के आरोपी हेमन्त अग्रवाल के फरार होने के मामले में कार्यवाही की है। आरोपी के भागने पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार और आरक्षक रत्नेश कुमार शुक्ला, चेतमान गुरुंग तीनों थाना जामुल को एसएसपी विजय अग्रवाल ने लाइन अटैच कर दिया है।
देखें आदेश..




