CG – करोड़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन : सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, अब इतने दिनों तक रहेंगी रिमांड पर….

रायपुर। शराब घोटाले मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी कोर्ट में आवेदन पेश करने के बाद की गई। अब 16 जनवरी तक सौम्या चौरसिया EOW की रिमांड पर रहेगी। इस दौरान EOW की टीम उनसे शराब घोटाले से जुड़े मामलों में पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिसे कोर्ट ने 13 जनवरी को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया की ओर से अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की गई थी, वहीं ACB/EOW की ओर से जमानत का कड़ा विरोध किया गया।
बता दें की कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की अचल संपत्तियों को अटैच किया था। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इस कार्रवाई में कुल आठ अचल संपत्तियां अटैच की गई हैं, जिनमें ज़मीन के टुकड़े और रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। अटैच की गई संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत करीब 2.66 करोड़ रुपये बताई गई है।



