CG – ग्राम कुल्दाडीही बांगा पारा में धुमधाम के साथ हुआ गणेश विसर्जन…

ग्राम कुल्दाडीही बांगा पारा में धुमधाम के साथ हुआ गणेश विसर्जन
कोंडागांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के आश्रित ग्राम कुल्दाडीही (बांगा पारा) में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास पूर्वक गणेश विसर्जन किया गया जगह-जगह पर ग्रामीणो युवा बच्चों के द्वारा जयकारे के साथ नम आंखों में गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ विदाई दी सबसे पहले विधि विधान पूर्वक हवन करके पुजा किया गया उसके बाद बाजे गाजे के साथ पारा मौहल्ले होते हुए विसर्जन का दौर चलता रहा शाम को भंडारा का आयोजन किया गया।
सरपंच मन्नुराम शोरी द्वारा सभी ग्रामवासियों को गणेश चतुर्थी नवाखाई पर्व की शुभकामनाएं दी गई जिसमें प्रमुख रूप से घड़वा राम मरकाम, पुलिसिंग मरकाम, सार्वजनिक युवा गणेशोत्सव समिति के सदस्य रोमेश नेताम, परदेशी नेताम, मस्सु नेताम, आसमन कोर्राम, चमरू राम शोरी, तिहारू नेताम, अमरसिंह नेताम, पुजारी रवि कोर्राम अंकालू मरकाम, सोमारू शोरी, और ग्रामवासी मौजूद रहे।