छत्तीसगढ़

CG ट्रांसफ़र ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारियों का तबादला, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, देखें पूरी लिस्ट

डेस्क : छत्तीसगढ़ में वित्त सेवा संवर्ग में बड़ा फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला (CG Officers Transfer) कर उनकी नई पदस्थापना की है।

डेस्क : छत्तीसगढ़ में वित्त सेवा संवर्ग में बड़ा फेरबदल किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला (CG Officers Transfer) कर उनकी नई पदस्थापना की है। उच्चतर वेतनमान और क्रमोन्नति मिलने के बाद 16 राज्य वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
a85e9431-cdfb-44fe-8a5f-7a75dd86bd8c
406bc188-d4b7-4d13-b9fd-aa3c7b261965
674b3000-f569-4af3-a946-882cc9ada0ff
f2902d7b-33b3-4b5b-8582-a917a23d4b4e

इसके अलावा, सात अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि दो अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को नए स्थान पर पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Back to top button