छत्तीसगढ़

CG – दरिंदे ने विधवा महिला को बनाया हवस का शिकार, चार सालों तक करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो की ये घटिया हरकत…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में शादी का झांसा देकर विधवा महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता महिला जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, थाना बगीचा क्षेत्र के एक ग्राम की 40 वर्षीय महिला ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तीन बच्चों की मां है, उसके पति की वर्ष 2021 में मौत हो गई थी। पति की मौत के छः माह बाद ही आरोपी रामकिशुन राम 27 वर्ष ने 10 जून 2021 को प्रार्थिया जब रात में अपने घर में सो रही थी तभी आरोपी गलत नियत से उसके घर में घुसा और शादी करूंगा जबरन दुष्कर्म किया।

इसके बाद लगातार प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म करता रहा। इस बीच पीड़िता 6 माह की गर्भवती भी हो गई। इधर आरोपी राम किशुन ने मई 2025 में किसी अन्य लड़की से शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता महिला को पत्नी बनाकर रखने से इनकार कर दिया। इस बात से दुखी महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया।

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना बगीचा में भा द वि की धारा 366,376(2-N) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राम किशुन राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

मामले में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिला संबंधी अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, बगीचा क्षेत्र से, एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

Related Articles

Back to top button