CG – दो युवकों की हत्या : डेम में मिली दोनों की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस……

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां दो युवकी की डेम में युवकों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।
घटना थाना तुमला क्षेत्र की है। चौकी कोल्हेनझरिया के ग्राम सेरमाटोली के दो व्यक्तियों की लाश कोल्हेनझरिया कागजपुडा डेम में मिली। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव की पहचान विलियम कुजूर व दिलीप खड़िया के रूप में की गई। दोनों युवक 12 दिसंबर से लापता थे।
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। प्रकरण में संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना है। आरोपियों ने हत्या कर लाश छुपाने की कोशिश की। मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को लिया हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही।



