छत्तीसगढ़

CG – नौकरानी के कारनामे : 15 लाख लेने के बाद करने लगी ये डिमांड, कई साल से घर में कर रही थी काम, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से रिटायर्ड रेल कर्मचारी को झूठे मामला फसाने का मामला सामने आया है, इस मामले में भिलाई पुलिस ने रिटायर्ड रेल कर्मचारी की नौकरानी को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने रिटायर्ड रेल कर्मचारी की शिकायत पर उसकी नौकरानी को गिरफ्तार किया है। जो कि उसे रेप के झूठे केस मे फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए ऐंठ चुकी थी। इसके बाद भी उसने 40 लाख रुपए और देने की डिमांड की तो पीड़ित ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। जिसके बाद आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया।

2018 से रिटायर्ड रेल कर्मचारी के घर में कर रही थी काम

पीड़ित रिटायर्ड रेल कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह पत्नी की मौत के बाद BMY चरोदा के वार्ड क्रमांक 24 स्थित अपने घर में अकेले रहता है। 2018 में उसने एक महिला को घर के काम काज और खाना बनाने के लिए रखा था। तीन चार साल तो सब सही से चलता रहा, लेकिन फिर वह काम में लापरवाही बरतने लगी और कुछ कहने पर झगड़ा करने लगी।

झूठे केस में फंसाने और बड़े अधिकारियों का दिखाया डर

हद तो तब हो गई जब उसने रेप के झूठे केस और अपनी बेटी से छेड़छाड़ के मामले में फंसाने के साथ ही बड़े अधिकारियों से जान पहचान होने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने लगी। इसके बाद पीड़ित ने उसे तीन लाख, सात लाख और पांच लाख रुपए चेक के जरीए दे दिए। 15 लाख रुपए लेने के बाद भी उसका मन नहीं भरा और उसने 40 लाख रुपए मांग लिए।

नौकरानी ने वसूली के पैसों से खरीदा था प्लॉट

आरोपी नौकरानी ने जब पीड़ित से 40 लाख रुपए की मांग की तो उसने परेशान होकर इस मामले की शिकायत पुरानी भिलाई थाना में कर दी। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी नौकरानी को 27 सितंबर को पकड़ लिया। वहीं जब उससे पूछताछ की गई तो उसने रुपए वसूलने की बात कबूल ली। उसने बताया कि वसूली के पैसों से उसने पंचशील नगर में एक प्लॉट खरीदा था और 5 लाख उसके अकाउंट में है। पुलिस ने प्लॉट और अकाउंट के रुपए को जब्त कर लिया है।

Related Articles

Back to top button