छत्तीसगढ़

CG – पचपेड़ी मुख्यालय में सरकारी नल बोर की समस्या महीनों पहले शिकायत पर अब भी कार्रवाई का इंतजार क्या बोले तहसीलदार और पीएचई अभियंता जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के पचपेड़ी तहसील मुख्यालय में इन दिनों एक मुद्दा गरमाया हुआ हैँ जिसमे किसी प्रदीप जायसवाल नामक ब्यक्ति द्वारा सरकारी नल पे कब्ज़ा कर लिया गया हैँ जिसकी शिकायत भी हुई हैँ पर कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ हैँ मालूम हो की दर्जनों ग्रामीणों नें महीनों पहले इसकी शिकायत कराई थी तब उनको जल्द इस पर कार्रवाई का आश्वासन मिला था पर अभी भी कब्ज़ा धारी नें उस सरकारी नल कों मुक्त नहीं किया हैँ जिसको लेकर अब ग्रामीण आक्रोशित नजर आ रहें हैँ हालांकि पचपेड़ी तहसील में आए नए तहसीलदार से लोगों कों भारी उम्मीद हैँ की वो ग्रामीणों की इस बड़ी समस्या कों जल्द सुलझाएगे। वही किसी अन्य ब्यक्ति द्वारा नल के पास ही 5 एचपी का बोर लगाया गया हैँ जो 24 घंटे चलता हैँ और इसके कारण नल से पानी निकलना बंद हो जाता हैँ जो गर्मी आते ही और बड़ा समस्या बन जाता हैँ अब देखना होगा कब तक इनकी बड़ी समस्या दूर हो पाती हैँ।

क्या बोले पी एच ई अभियंता…

प्रमोद कुमार महतो नें बताया की किसी नें सरकारी नल पे कब्ज़ा कर लिया हैँ तो ये उचित नहीं हैँ मामला संज्ञान में नहीं था आपके माध्यम से जानकारी आई हैँ इस पर बहुत जल्द उचित कार्रवाई कराएँगे

तहसीलदार नें कहा…

वही पचपेड़ी में नए आए तहसीलदार नीलम पिस्दा नें भी बहुत जल्द जाँच करा इस पर कार्रवाई उचित कराने की बात कही हैँ।

Related Articles

Back to top button